अलर्ट: व्हाट्सएप और फेसबुक पर हुआ WolfRAT मालवेयर अटैक

5/21/2020 10:40:30 AM

गैजेट डैस्क: इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर को WolfRAT मालवेयर अटैक का शिकार बनाया गया है। इस अटैक से हैकर्स व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर यूजर्स के फोन में मौजूद फोटो, मैसेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। Cisco Talos के शोधकर्ताओं ने दावा करते हुए कहा है कि WolfRAT मालवेयर गूगल प्ले-स्टोर पर फ्लैश अपडेट के जरिए आपके फोन में पहुंच रहा है। इस मालवेयर के जरिए यूजर्स के फोन को रिमोट कंट्रोल की तरह भी एक्सैस किया जा सकता है, हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि इस मालवेयर के जरिए कितने यूजर्स को निशाना बनाया गया है।

डाटा चोरी करने की भी क्षमता रखता है यह मालवेयर

शोधकर्ताओं का मानना है कि WolfRAT एक रिमोट एक्सेस (RAT) ट्रोजन है। यह DenDroid का अपग्रेडेड वर्जन है, जोकि साल 2015 में सामने आया था। WolfRAT मालवेयर का व्हाट्सएप मैसेजिंग के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते हुए पता लगाया गया है। इस मालवेयर ने फिलहाल थाईलैंड के यूजर्स को निशाना बनाया है। माना जा रहा है कि इस मालवेयर को Wolf रिसर्च नाम की कम्पनी ने तैयार किया है जोकि जासूसी वाले मालवेयर बनाने के लिए ही जानी जाती है। यह मालवेयर फोन के नेटवर्क के जरिए ही आपका डाटा चोरी करने की भी क्षमता रखता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static