Voyo i8 Plus टैबलेट लांच, जानें कीमत व फीचर्स

11/25/2017 3:00:30 PM

जालंधरः चीन की टैक्नोलॉजी कंपनी Voyo ने अपना नया टैबलेट Voyo i8 Plus के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट की कीमत 11,575 रुपए रखी है। हालांकि इसकी बिक्री कब से शुरु होगी इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिली हैं। वहीं कहा जा रहा है कंपनी का यह नया टैबलेट भारत में भी जल्द लांच किया जा सकता है।  

 

Voyo i8 Plus टैबलेट के फीचर्स

डिस्प्ले  10.1 इंच की डिस्प्ले (रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  2.4 GHz मीडियाटेक MT6753 प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  128GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  3MP
बैटरी   5000mAh

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static