Volvo ने टीज़ की अपनी इलैक्ट्रिक कार Polestar 2
1/5/2019 1:32:23 PM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी वॉल्वो ने अपनी इलैक्ट्रिक कार पोलेस्टर 2 की पहली इमेज टीज़ कर दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस कार को 2 से 3 हफ्तों में शोकेस करेगी और फिलहाल जारी टीज़र में कार के सिर्फ पिछले हिस्से की झलक मिली है। पोलेस्टर 2 के डिज़ाइन को देखकर एक बात साफ होती है कि कंपनी इसे कूप जैसी डिज़ाइन नहीं देगी, यह कार 4 दरवाज़ों वाली फास्टबैक बॉडी टाइप हो सकती है।
एक चार्ज में चलेगी 480 किमी
कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर पोलेस्टर 2 को 480 किमी तक चलाया जा सकता है। वहीं कार में 400 बीएचपी पावर जनरेट करने वाली बैटरी लगाई गई है और इसकी कीमत टेस्ला मॉडल 3 के आस-पास ही होगी। पोलेस्टर 2 के साथ गूगल एंड्रॉइड HMI का भी वैश्विक डेब्यू किया जाएगा जो दूसरे रूप से गूगल असिस्टेंस के इन-कार वर्ज़न का डेब्यू होगा।
आपको बता दें कि लांचिंग के बाद इस नई कार का मुकाबला टेस्ला से होगा और ऐसे में देखना होगा कि कंपनी को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलेगा। वहीं इस कार की पूर्ण रुप से जानकारी तो लांचिंग के बाद ही सामने आएगी।