वोडाफोन Super Hour: 7 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा
8/8/2017 6:15:57 PM

जालंधर- रिलायंस जियो के सस्ते डेटा टैरिफ की टक्कर में सभी टेलीकॉम कंपनियां नए- नए प्लान्स पेश कर रही है। इसी के तहत वोडाफोन ने ‘Super Hour’ प्लान उतारा है। जानकारी के मुताबिक ये Super Hour कंपनी के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए होगा।
बता दें कि 7 रुपये से शुरु होने वाले इस टैरिफ प्लान में फ्री वोडाफोन-टू-वोडाफोन कॉल और अनलिमिटेड 4G/3G डेटा मिलेगा। वहीं पोस्टपेड यूजर इस प्लान को USSD कोड डायल कर पा सकते हैं। इस प्लान को यूजर कभी भी ले सकते है, साथ ही इसका कई दूसरे रिचार्ज का साथ भी लाभ पाया जा सकता है, परन्तु अगर आप अनलिमिटेड डेटा यूजर हैं तो आप ये प्लान नहीं ले सकेंगे।