Vodafone-Idea के 154 रुपए के प्लान में मिलेगी 6 महीने की वैधता

1/27/2019 11:26:50 AM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea ने अपने यूजर्स के लिए 154 रुपए का नया प्लान पेश किया है। यह प्लान प्रीपेड यूजर्स को केवल 184 दिन की वैलिडिटी उपलब्ध कराएगा। वहीं आम प्लान्स की तरह इसमें यूजर्स को फ्री डाटा, एसएमएस या टॉक टाइम का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि इस प्लान में कंपनी ने अपने यूजर्स को 600 मिनट की फ्री ऑन नेट कॉलिंग दी है जो रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच वैध है। इस फ्री ऑन नेट कॉल से केवल वोडाफोन टू वोडाफोन ही कॉल किया जा सकेगा।

PunjabKesariरात में दी जाने वाली फ्री कॉल के अलावा अगर आप इस प्लान को लेने के बाद दिन में अगर कॉल करते हैं, तो आपको इसके लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड के दर से चार्ज किया जाएगा। डाटा डाउनलोड करने पर आपको प्रति 10 केबी के लिए 4 पैसे चुकाने होंगे। इस हिसाब से 1 एमबी डाटा की कीमत 4 रुपए होगी। इसके अलावा रोमिंग में डाटा चार्ज बढ़कर 10 रुपए प्रति एमबी हो जाएगा। 

PunjabKesariइस प्लान में लोकल एसएमएसल के लिए 1 रुपए और एसटीडी मेसेज के लिए 1.5 रुपए लिए जाएंगे। आपको बता दें कि Vodafone-Idea लगातार अपने सबस्क्राइबर बेस को बढ़ाने की कोशिश में लगी है। हाल ही में कंपनी ने 24 रुपए का मिनिमम प्रीपेड प्लान लांच किया था। यह प्लान उन सबस्क्राइबर्स के लिए था जो केवल अपने नंबर की वैलिडिटी को 28 दिनों के लिए बढ़ाना चाहते थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static