365 दिनों की वैधता के साथ Vodafone ने पेश किया नया पैक

2/7/2019 12:19:07 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम मार्केट में यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए वोडाफोन ने 1,999 रुपए का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान उतारा है। इस पैक में यूजर्स को 365 दिनों के लिए रोजाना डाटा, कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। माना जा रहा है कि इस प्लान का मुकाबला Airtel और Reliance Jio से होगा। आइए जानते हैं वोडाफोन के इस नए प्लान के बारे में...

PunjabKesariVodafone 1,999 रुपए

बताया जा रहा है कि 1,999 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज पैक में यूज़र हर दिन 1.5 जीबी 4जी/ 3जी डाटा मिलेगा। यानी वोडाफोन के सब्सक्राइबर्स कुल 547.5 जीबी डाटा पाएंगे। डाटा के अलावा इस पैक में यूज़र अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा पाएंगे। ग्राहक 365 दिनों तक एसटीडी और रोमिंग कॉल कर पाएंगे।

PunjabKesariबताया जा रहा है कि 1,999 रुपए वाला वोडाफोन प्रीपेड रीचार्ज प्लान को अभी केरल सर्कल में ही उपलब्ध कराया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसे कंपनी के सभी सर्कल्स के लिए जारी किया जा सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static