वोडाफोन ने रमजान के मौके पर पेश किया नया प्लान, रोज मिलेगा 1.4 जीबी डाटा

5/25/2018 2:07:09 PM

जालंधरः टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए रमजान के मौके पर एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 509 रुपए रखी है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.4 जीबी डाटा दिया जएगा, जिसकी वैधता 90 दिनों की है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। वोडाफोन का यह प्लान केवल कर्नाटक राज्य के लिए ही है। बता दें कि 16 मई से रमजान शुरू हो गए हैं, जबकि Eid ul Zuha तक चलेगा। कंपनी ने इसके अलावा एक बयान में कहा है कि लोग इस दौरान वोडाफोन प्ले एप से Makkah and Madinah लाइव को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

वोडाफोन ने कोलकाता में शुरू की वायस ओवर एलटीई (वोल्टी) सर्विसः

वहीं,  वोडाफोन ने हाल ही में अपनी वायस ओवर एलटीई (वोल्टी) आधारित सेवाओं को कोलकाता सर्किल के लिए पेश किया था। कंपनी एक बयान में कहा है कि वह सबसे पहले 12 सर्किलों को वोल्टी सेवाएं दे रही है, जिनमें एनसीआर , मुंबई , गुजरात , महाराष्ट्र व गोवा , हरियाणा , केरल , उत्तर प्रदेश , कर्नाटक व पंजाब जैसे देश शामिल है। वहीं, कंपनी अगले कुछ महीनों में चरणबद्ध तरीके से इसे देश भर में शुरू करेगी। बता दें कि पिछले बर्ष 2017 में इस सर्किल में कंपनी ने 919 करोड रुपए का निवेश किया था। फिलहाल इस निवेश में वोल्टी सर्विस को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static