वोडाफोन का नया धमाका, 255 रुपए में मिल रहा है रोज 2 जीबी डाटा
4/19/2018 8:08:59 AM

जालंधरः टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने अपने नए प्लान की कीमत 255 रुपए रखी है। यूजर्स इस प्लान के जरिए इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉल व मैसेज का लुफ्त उठा सकते हैं। प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।
वोडाफोन इस प्लान के तहत अपने यूजर्स को हर दिन 2 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दे रही है। 4जी इंटरनेट डाटा के अलावा वोडाफोन अपने नए प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी दे रही है जो लोकल व एसटीडी नंबर पर पूरी तरह से फ्री रहेगी तथा इनका यूज़ रोमिंग के दौरान भी मुफ्त रहेगा। वॉयस कॉल के साथ ही इस प्लान में 28 दिनों तक हर दिन 100 नेशनल एसएमएस वोडाफोन यूजर्स को प्राप्त होंगे।