Vodafone-Idea के यूजर्स को बड़ी राहत, Jio की तरह नहीं देना होगा IUC चार्ज
10/10/2019 4:58:18 PM
गैजेट डेस्क : कल रिलायंस जियो ने IUC (इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज) को लेकर बड़ा एलान किया था। इस एलान के तहत जियो ने अपने यूजर्स पर अन्य नेटवर्क पर बात करने को लेकर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से आईयूसी (IUC) चार्ज लगाया है। जियो के इस फैसले के बाद आज वोडाफोन-आईडिया ने अपने यूजर्स को बड़ी राहत देते हुए आईयूसी चार्ज न लगाने का फैसला लिया है।
ट्विटर पर दी जानकारी
वोडाफोन-आईडिया ने अपनी आधिकरिक ट्विटर हैंडल पर इस फैसले को लेकर जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि वह यूजर्स पर इस तरह के चार्ज का बोझ नहीं डालना चाहती है। यूजर्स अब अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
रिलायंस जियो यूजर्स को देना होगा आईयूसी चार्ज
याद दिला दें कि कल रिलायंस जियो ने एलान किया था कि यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर लिए पैसे देने पड़ेंगे। यूजर्स को जियो से अन्य नेटवर्क पर ऑउटगोइंग कॉल करने पर यूजर्स को 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। हालांकि जियो टू जियो कॉलिंग फ्री रहेगी।
क्या है IUC चार्ज
इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज यानी ICU चार्ज ट्राई द्वारा निर्धारित एक चार्ज है जिसे ऑउटगोइंग कॉल किये जाने वाले नेटवर्क को इनकमिंग कॉल किये जाने वाले टेलीकॉम नेटवर्क को करना पड़ता है। वर्तमान में आईयूसी की दर 6 पैसे प्रति मिनट है।