5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Z5x

5/25/2019 11:34:23 AM

गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo ने अपने Z सीरीज के लेटैस्ट स्मार्टफोन Vivo Z5x को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन, ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। चीन में इसकी सेल अगले हफ्ते से शुरू हो रही है हालांकि भारत में इसे कब तक उपलब्ध किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

Vivo Z5x की कीमत

  • Vivo Z5x के 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,398 युआन (करीब 14,400 रुपए) रखी गई है। 
  • इसके 6GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,498 युआन (करीब 15,400 रुपए) है।
  • इनके अलावा 8GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,998 युआन (करीब 20,500 रुपए) रखी गई है। चीन में इसकी सेल 1 जून से शुरू होगी।

PunjabKesari

Vivo Z5x के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.5 इंच की पंच होल 
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9
प्रोसैसर ऑक्टाकोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 710
ट्रिप्ल रियर कैमरा 16MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड  लैंस) + 2MP (डैप्थ सैंसर) 
सैल्फी कैमरा 16MP
बैटरी 5000mAh
कनैक्टिविटी 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ और जीपीएस

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static