दमदार फीचर्स के साथ Vivo ने लॉन्च किया Y70s 5G स्मार्टफोन

5/26/2020 6:12:24 PM

गैजेट डैस्क: Vivo ने अपनी Y सीरीज़ के नए स्मार्टफोन Vivo Y70s को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग Exynos 880 चिपसेट, HD डिस्प्ले और तीन रियर कैमरों की सपोर्ट दी गई है। इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 1,998 (करीब 21,200 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,198 (करीब 23,300 रुपये) रखी गई है। इस स्मार्टफोन को स्टारलाइट ब्लू और मून ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ 1 जून से खरीदा जा सकेगा।

PunjabKesari

Vivo Y70s की  स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की फुल HD+,

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर Exynos 880

रैम

6जीबी/8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच 10 OS

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

48MP (प्राइमरी लेंस) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल) + 2MP (डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

4500 एमएएच

कनैक्टिविटी

वाई-फाई, 5जी, 4जी, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static