64 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ Vivo ने लॉन्च किया अपना नया Y53s स्मार्टफोन

8/11/2021 11:24:51 AM

गैजेट डेस्क: Vivo ने आखिरकार अपने नए Y53s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप के साथ लेकर आई है जिसमें से मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट दी गई है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 19,490 रुपये है। ग्राहक इस फोन को डीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रैंबो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस फोन की बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक और वीवो के ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो गई है।

लॉन्च ऑफर
Vivo Y53s को HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। Vivo Y53s का मुकाबला भारतीय बाजार में Redmi Note 10 Pro Max और Samsung Galaxy M51 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।

Vivo Y53s की स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.58 इंच की फुल एचडी प्लस, (1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन), रिफ्रेश रेट 60Hz

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G80

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

64 MP (मेन कैमरा) + 2MP (मैक्रो लेंस) + 2MP (डेफ्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

5,000mAh (33W की फास्ट चार्जिंग)

कनेक्टिविटी

4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट

फोन का वजन

190 ग्राम

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static