8GB रैम व 128GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y51, जानें कीमत

12/7/2020 3:34:50 PM

गैजेट डैस्क: वीवो ने आखिरकार अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y51 को भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस लेटैस्ट फोन को 8GB रैम व 128GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है। 5000mAh की बैटरी वाले इस फोन की कीमत 17,990 रुपये है। ग्राहक इसे टाइटेनियम सैफायर और क्रिस्टल सिंफनी कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। वीवो का कहना है कि 'मेक इन इंडिया' इनिशिएटिव के तहत इस फोन को ग्रेटर नोएडा स्थित फैसिलिटी में ही बनाया गया है।

Vivo Y51की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.58 इंच की फुल HD+ हैलो फुलव्यू LCD

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच OS 11

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी) + 8MP + 2MP ​

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

5,000mAh (18W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0 और USB टाइप-C 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static