5000 mAh की बैटरी के साथ Vivo ने ग्लोबली लॉन्च किया Y50 स्मार्टफोन
4/6/2020 3:41:34 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo ने अपनी Y सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन Y50 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कम्पनी ने दमदार 5000 mAh की बैटरी को शामिल किया है। इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 डॉलर (करीब 18,950 रुपये) रखी गई है। इस फोन को ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। वीवो ने इस फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू कर दी है, जो 11 अप्रैल तक चलेगी।
Vivo Y50 की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.3 इंच की फुल HD प्लस |
प्रोसैसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 |
रैम | 8 जीबी |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 10 |
क्वाड रियर कैमरा सेटअप | 13MP (प्राइमरी लेंस)+8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल)+2MP (मैक्रो लेंस) और 2MP (डेप्थ सेंसर) |
बैटरी | 5,000mAh |
कनैक्टिविटी | WiFi, ब्लूटुथ, GPS, हैडफोन जैक और USB पोर्ट |