लॉन्च हुआ Vivo Y50 स्मार्टफोन का 128GB वेरिएंट, इसमें है 5000mAh की बैटरी

4/24/2020 4:28:48 PM

गैजेट डैस्क: वीवो ने शुक्रवार को अपनी वाई सीरीज़ के नए स्मार्टफोन Vivo Y50 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है व इसमें चार रियर कैमरों के साथ 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।

PunjabKesari

इसकी कीमत 240 यूएस डॉलर (लगभग 18 हजार रुपये) रखी गई है। फोन की बिक्री 26 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है। ग्राहक इसे तीन रंगों- ग्लेशियर ब्लू, सिल्वर और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर में खरीद सकेंगे। हालांकि अभी चीन के बाहर दूसरे बाजारों में स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

Vivo Y50 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.53 इंच की फुल HD+
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम 8 जीबी
इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी
फ्रंट कैमरा 16MP
क्वॉड रियर कैमरा सैटअप 13MP (प्राइमरी) + 8MP (वाइड-ऐंगल लेंस) + 2MP (मैक्रो लेंस) + 2MP (डेप्थ ऑफ फील्ड सेंसर)
बैटरी 5000mAh
चार्जिंग टेक्नॉलजी 18W फास्ट चार्जिंग

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static