Vivo ने 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया अपना नया बजट स्मार्टफोन
1/15/2022 11:36:23 AM
 
            
            
            
            
            गैजेट डेस्क: वीवो ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपने सस्ते स्मार्टफोन Vivo Y21e को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसैसर के साथ लाया गया है। कीमत की बात की जाए तो इस फोन को सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट यानी 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 12,990 रुपये है।
कंपनी ने इस फोन में एक्सटेंडेड रैम का फीचर भी दिया है यानी इस फोन की रैम को 0.5MB तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राहक इसे ऑनलाइन स्टोर और कंपनी के सभी पार्टनर स्टोर्स से डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे।
Vivo Y21e की स्पेसिफिकेशन्स
| डिस्प्ले | 6.51 इंच की HD+ | 
| प्रोसैसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 | 
| ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच OS 12 | 
| डुअल रियर कैमरा सेटअप | 13MP (प्राइमरी सेंसर) + 2MP (मैक्रो सेंसर) | 
| फ्रंट कैमरा | 8MP | 
| बैटरी | 5,000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट | 
| कनेक्टिविटी | 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, USB टाइप-C पोर्ट और ब्लूटूथ v5 | 


