ट्रिपल रियर कैमरे और 8GB रैम के साथ Vivo X27 और Vivo X27 Pro लॉन्च, जानिए कीमत

3/20/2019 12:56:30 PM

गैजेट डेस्कः Vivo ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन Vivo X27 और Vivo X27 Pro लॉन्च किए। खास बात ये है कि दोनों ही फोन्स में पॉप-सेल्फी कैमरे के साथ पेश किए गए हैं, Vivo X27 में जहां 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है वहीं X27 Pro को 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है।

Vivo X27
चीन में Vivo X27 के 8GB रैम/128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,198 युआन (करीब 32,900 रुपये) और 8GB रैम/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,598 युआन (करीब 37,000 रुपए) रखी गई है। बाजार में इसकी बिक्री के 23 मार्च से शुरू होगी।
PunjabKesari
Vivo X27 Pro
बात करें Vivo X27 Pro की तो इसे सिर्फ एक वेरियंट में लॉन्च किया गया है (8GB/256GB), जिसकी कीमत 3,998 युआन (करीब 41,100 रुपये) रखी गई है। भारत में ये फोन कब तक लॉन्च किए जाएंगे और इनकी कीमत क्या होगी, फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
PunjabKesari
Vivo X27 के स्पेसिफिकेशन्स

  • ड्यूल सिम वाला Vivo X27 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।
  • इसमें 6.39 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
  • फोन के 8GB रैम/ 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में हेक्सा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 8GB रैम/ 128GB स्टोरेज वेरियंट में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48 MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिये गए हैं। वहीं सेल्फी के 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।
  • फोन को पावर देने के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

PunjabKesari
Vivo X27 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

  • वीवो X27 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। 8GB रैम औप 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किए गए इस फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा (48MP+13MP+5MP) सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर शामिल है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है।
  • 4,000mAh की बैटरी के साथ फोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static