डुअल सेल्फी कैमरे और AMOLED डिस्प्ले के साथ Vivo ने लॉन्च की नई S12 स्मार्टफोन सीरीज

12/23/2021 1:12:56 PM

गैजेट डेस्क: वीवो ने आखिरकार अपनी नई Vivo S12 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कंपनी दो नए फोन्स Vivo S12 और Vivo S12 Pro लेकर आई है। इन फोन्स को मीडिया टेक डाइमेंसिटी प्रोसैसर और 12GB तक रैम के साथ लाया गया है। Vivo S12 में 6.44-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, वहीं प्रो वेरिएंट में कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है।

डिस्प्ले
इन फोन्स में एंड्रॉयड 11 पर आधारित OriginOS Ocean ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इन्हें 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ लाया गया है और इनमें 256GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।

रियर कैमरा सैटअप
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो-लेंस दिया गया है। हालांकि, प्रो वर्जन का मेन कैमरा OIS की सपोर्ट के साथ आता है। 

सैल्फी कैमरा
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo S12 के फ्रंट में 44-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, वहीं S12 Pro में सेल्फी के लिए 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है

कीमत
Vivo S12 की शुरुआती कीमत CNY 2,799 (लगभग 33,000 रुपये) है। यह कीमत इसके बेस मॉडल 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की है। वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,000 रुपये) रखी गई है। इसे गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इन्हें भारत में जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static