Vivo ने लॉन्च किया अपना 5G स्मार्टफोन Nex 3 , इन शानदार फीचर्स से है लैस

9/17/2019 3:24:31 PM

गैजेट डेस्क : Vivo ने सोमवार को वीवो नेक्स 3 और वीवो नेक्स 3 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन 21 सितंबर को चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा और कहा जा रहा है कि यह आने वाले महीनों में एशिया पैसिफिक, दक्षिण पूर्व एशिया और अन्य बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा। वीवो के इस लेटेस्ट फोन में प्रेशर सेंसिटिव कीज़ हैं जो एक अद्वितीय वाइब्रेटिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। मुख्य विशेषताओं में 64-मेगापिक्सल का रियर मुख्य कैमरा, स्नैपड्रैगन 855+ SoC और 44500 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी शामिल है।


 

Vivo Nex 3, Vivo Nex 3 5G की कीमत & फीचर्स 

 

Image result for vivo nex 3 5g

 

वीवो नेक्स 3 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल के लिए की कीमत CNY 4,998 (लगभग 50,600 रुपये) है। वीवो नेक्स 3 5 जी की कीमत CNY 5,698 (लगभग 57,700) 8GB + 256GB मॉडल के लिए है  और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 6,198 (लगभग 62,700 रुपये) है। फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और 21 सितंबर को चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। 


विवो नेक्स 3 और वीवो नेक्स 3 5G  फोन कस्टम-मेड वाटरफॉल स्क्रीन के साथ आते हैं, जिसमें 90 डिग्री के करीब दोनों तरफ घुमावदार कॉर्नर्स हैं। फोन एंड्रॉयड पाई-आधारित फनटच ओएस 9.1 पर चलते हैं।

 

वीवो के यह डुअल-सिम फ़ोन्स 6.89-इंच फुल-एचडी +(1080x2256 पिक्सल) AMOLED नॉच-लेस वाटरफॉल डिस्प्ले के साथ HDR10 ऑडियो और 99.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो से लैस हैं। फोन 2.96GHz स्नैपड्रैगन 855 प्लस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं, जिसमें एड्रेनो 640 जीपीयू, 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन है। 


 

स्पेसिफिकेशन समरी 

 

Image result for vivo nex 3 5g

 

 

  • डिस्प्ले  : 6.89 इंच

  • प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस

  • फ्रंट कैमरा : 16-मेगापिक्सेल

  • रियर कैमरा : 64-मेगापिक्सेल + 13-मेगापिक्सेल + 13-मेगापिक्सेल

  • रैम : 8GB

  • स्टोरेज : 256 GB 

  • बैटरी : 4500mAh

  • ओएस : एंड्राइड  पाई

  • रेज़ोल्यूशन : 1080x2256 पिक्सेल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Related News

static