स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ Vivo iQoo गेमिंग फोन लांच

3/3/2019 11:38:19 AM

गैजेट डेस्क- गेमिंग के शौकीनों के चीनी कंपनी वीवो ने अपने सब-ब्रांड iQoo के तहत Vivo iQoo स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 44 वाट का फास्ट चार्जर है। फोन के पीछे 3D ग्लास के साथ एलईडी स्ट्रिप दिया गया है। इसके साथ ही इसके टॉप वेरियंट को कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है। चीन में इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,998 चीनी युआन यानि करीब 31,700 रुपए है। वहीं इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,298 चीनी युआन यानि करीब 34,900 रुपए, 8 जीबी रैम/256 जीबी की कीमत 3,598 चीनी युआन यानि करीब 38,100 और इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी के टॉप वेरियंट की कीमत 4,298 चीनी युआन यानि करीब 45,500 रुपए है।

PunjabKesari
स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 6.41 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले एमोलेड वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो फोन को 12 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा कर सकता है। फोन में गेमिंग के लिए चार मोड AI टर्बो, सेंटर टर्बो, नेट टर्बो, कूलिंग टर्बो और गेम टर्बो दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित फनटच ओएस 9 दिया गया है। 

PunjabKesari
कैमरा
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है जिनमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो वीवो के सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static