फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने की रेस में Vivo का सब-ब्रैंड भी शामिल

2/15/2019 11:55:53 AM

गैजेट डेस्क- हाल ही में वीवो ने अपना सब-ब्रांड iQOO नाम से पेश किया था, वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानी जाए तो कंपनी इस सब-ब्रांड के तहत अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच कर सकती है और उसकी कीमत RMB 5,000 (लगभग 52,600 रुपए) हो सकती है। Weibo में इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के कुछ रेंडर्स भी देखे गए हैं। रेंडर इस स्मार्टफोन के फोल्ड आउट डिजाइन के साथ आने की तरफ इशारा कर रहे हैं। 

PunjabKesariफीचर्स 
तस्वीरों को देखा जाए तो वीवो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में एज-टू-एज डिस्प्ले होगी और स्मार्टफोन खुल कर टैबलेट जैसे डिवाइस में बदल जाएगा। यानी इसमें एक फ्रंट डिस्प्ले और डिवाइस के बंद होने पर एक रियर स्क्रीन मिलती है। अभी वीवो के सब-ब्रैंड iQOO की तरफ से इस फोल्डेबल फोन के आने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

PunjabKesariआपको बता दें कि पिछले महीने ही वीवो ने अपना वीवो ऐपेक्स 2019 कॉन्सेप्ट फोन प्रदर्शित किया था। इसमें कई नए फीचर्स जैसे पोर्ट-लेस और बटन-लैस डिजाइन, फुल-स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्क्रीन साउंड-कास्ट टेक्नॉलजी, 12 जीबी रैम व स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static