कोरोना वायरस: महाराष्ट्र सरकार को Vivo इंडिया ने दान में दिए एक लाख मास्क

3/26/2020 6:55:23 PM

गैजेट डैस्क: भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वीवो इंडिया ने महाराष्ट्र सरकार को एक लाख मैडिकल मास्क दान में दिए हैं। वहीं इसके अलावा 5,000 N95 मास्क भी दान करने की बात कम्पनी ने की है। वीवो  इंडिया का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन की स्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी लिए कम्पनी ने ये मास्क उन्हें दिए हैं जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने वीवो के इस सराहनीय कदम की तारीफ भी की है।

  • आपको बता दें कि इससे पहले चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस के चलते कम्पनी भारत में एक लाख N95 मास्क बांटेगी। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए और बाजार में N95 मास्क की शोर्टेज पर ध्यान देते हुए कम्पनी ने ऐसा महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने बताया कि 'सभी मास्क दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक जैसे राज्यों में बांटे जाएंगे।' मनु कुमार जैन ने यह भी बताया कि 'शाओमी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान या एम्स (AIIMS) जैसे संस्थानों के डॉक्टर्स के लिए स्पैशल सूट भी बांटेगी। कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर ही एमआई होम, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, वेयरहाउस और सर्विस सेंटर को लॉकडाउन किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static