51 रुपये वाले इस मोबाइल रिचार्ज पर आपको मिलेगी हेल्थ इंश्योरेंस

3/4/2021 1:12:51 PM

गैजेट डैस्क: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस के साथ मिल कर दो नए प्लान्स पेश कर दिए हैं। इन दोनों प्लान्स की कीमत 51 रुपये और 301 रुपये रखी गई है जिनमें कंपनी यूजर को 1000 रुपये प्रतिदिन का हेल्थ इंश्योरेंस दे रही है। Vi ने बताया है कि राष्ट्रीय सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारत की ग्रामीण आबादी के केवल 14 प्रतिशत और भारत की शहरी आबादी के केवल 19 प्रतिशत लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा है। इसी बात पर ध्यान देते हुए 'Vi हॉस्पिकेयर' प्लान्स लाए गए हैं जो अस्पताल में भर्ती कवर प्रदान करते हैं। इन प्लान्स में ग्राहकों को अस्पताल में एडमिट होने पर 1000 रुपये प्रतिदिन तक का निश्चित कवर मिलता है, वहीं आईसीयू में ए​डमिट होने पर 2,000 रुपये प्रतिदिन का कवर मिलता है। इन ऑफर्स का लाभ 18 साल से लेकर 55 साल तक के यूजर्स उठा सकेंगे।

स्वास्थ्य बीमा के अलावा 51 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 500 SMS दिए जा रहे हैं, वहीं 301 रुपये वाले रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, डेली 1.5 जीबी डेटा + 2 जीबी एक्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में 100 SMS पर डे भी मिलते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static