200एमएम की बडी डिस्क ब्रेक से लैस है VEGAS मोटरसाइकिल
2/15/2018 9:54:59 AM

नई दिल्लीः अमरीकी मोटरसाइकिल निर्माता कम्पनी रूमोटरसाइक्लस ने ऑटो एक्सपो में नए VEGAS मोटरसाइकिल को शोकेस किया है। इस मोटरसाइकिल को सुरक्षा व डिजाइन के मामले में काफी बेहतर कहा जा सकता है। इसमें LED हैडलाइट्स दी गई हैं जो रात के समय सफर करने में काफी मदद करेंी। कम्पनी ने दावा किया है 18 लीटर फ्यूल टैंक वाला यह मॉडल 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा।
स्पैसिफिकेशन्सः
इंजन - सिंगल सिलेंडर 4
डिस्पेलसमेंट - 279.5CC
मैक्सिमम पावर - 25.15PS
मैक्सिमम टार्क - 23NM
गेयरबॉक्स - 6स्पीड
फ्रंट ब्रेक - 280MM डिस्क,2कैलीपर्स (Caliper)
रियर ब्रेक - 240MM डिस्क,2कैलीपर्स