शेयरचैट पर हिंदी में सर्वाधिक सामग्रियां बना रहे हैं यूजर

12/6/2019 5:43:02 PM

गैजेट डैस्क: क्षेत्रीय सोशल मीडिया मंच शेयरचैट पर भारतीय भाषाओं में हिंदी में सर्वाधिक सामग्रियां सृजित की जा रही हैं। कंपनी ने वर्ष 2019 के लिये जारी यूजर जेनरेटेड कंटेट रिपोर्ट में बताया कि उसके मंच पर 15 भारतीय भाषाओं में सामग्रियां साझा करने की सुविधा दी जा रही हैं। इनमें से सर्वाधिक 22.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हिंदी की है। हिंदी के बाद तमिल और तेलुगु का स्थान है।

PunjabKesari

शेयरचैट ने कहा कि 2019 में 15 भाषाओं में 45 करोड़ से अधिक सामग्रियां तैयार की गयीं। इनमें 37 प्रतिशत सामग्रियां मनोरंजन और प्यार-मोहब्बत के विषयों से जुड़ी रहीं। कंपनी ने कहा कि साल के दौरान आम चुनाव, पुलवामा हमला, शहीदों को श्रद्धांजलि और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान चर्चा के मुख्य मुद्दे रहे। इसी तरह 15 अगस्त के दिन प्लेटफॉर्म पर देशभक्ति का जलवा रहा जबकि 14 फरवरी को प्यार-मोहब्बत का बोलबाला रहा।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static