Suzuki ने लॉन्च किया Access 125 का स्पैशल एडिशन, जानें कीमत

7/18/2019 5:55:35 PM

ऑटो डैस्क : सुजुकी ने भारत में अपनी बिक्री को बनाए रखने के लिए एक्सेस 125 के स्पैशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। नई एक्सेस 125 की कीमत 61,788 रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। कम्पनी ने इसके डिजाइन में कुछ सामान्य बदलाव किए हैं वहीं कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है। सुजुकी नई एक्सेस 125 को सिर्फ टॉप स्पोक डिस्क ब्रेक वैरिएंट में उपलब्ध करवाएगी। इसकी कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट के मुकाबले 1600 रुपए अधिक रखी गई है। 

PunjabKesari
कम्पनी ने नई सुजुकी एक्सेस 125 में एक स्पैशल एडिशन का बैज दिया है तथा अलॉय व्हील्स को ब्लैक रंग में रखा गया है। स्टैंडर्ड वैरिएंट से अलग बनाने के लिए इसमें क्रोम मिरर लगाए गए है तथा कम्पनी ने मोबाइल चार्ज करने के लिए डीसी सॉकेट की सुविधा भी दी है। इस स्कूटर में लंबी सीट और जबरदस्त इंजन लगा है जो इसे बाजार में एक लोकप्रिय 125cc स्कूटर बनाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static