ऑटो पायलट मोड पर क्रैश हुई टेस्ला की कार, दो लोगों की मौके पर ही हुई मौत

4/19/2021 11:32:12 PM

ऑटो डैस्क: ऑटो पायलट मोड की वजह से टेस्ला की एक इलेक्ट्रिक कार टेक्सास के शहर ह्यूस्टन में पेड़ से जा टकराई जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। ड्राइवर सीट पर बिना किसी चालक के यह 2019 मॉडल टेस्ला मॉडल एस कार काफी तेज रफ्तार से जा रही थी जिस समय यह दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह कार वुडलैंड्स के नजदीक कार्लटन वुड्स सबडिविजन में एक पेड़ से जा टकराई और इसने आग पकड़ ली। यह आग इतनी विशाल थी कि इस पर काबू पाने के लिए 32000 गैलन (लगभग 121133 लीटर) पानी का इस्तेमाल करना पड़ा।  

PunjabKesari

माना जा रहा है कि टेस्ला की यह कार एक पुल से टर्न लेने में असफल रही जिसके बाद यह एक पेड़ से टकरा गई। प्रारंभिक पुलिस जांच में निष्कर्ष निकला है कि इस कार में एक शख्स पीछे बैठा था जबकि दूसरा फ्रंट की पैसेंजर सीट पर मौजूद था।

PunjabKesari

कांस्टेबल मार्क हरमन का कहना है कि जांच में यह भी साफ हो गया है कि कोई भी कार चला नहीं रहा था। इस घटना के बाद संघीय अधिकारियों ने टेस्ला वाहनों से संबंधित ऑटोपायलट ड्राइवर मोड़ और इससे जुड़ें जोखिमों के लिए टेस्ला की आलोचना की है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static