ट्विटर में आएगा नया फीचर, यूजर्स खुद चुन सकेंगे ट्वीट पर कौन करेगा रिप्लाई

5/22/2020 11:10:57 AM

गैजेट डैस्क: ट्विटर अपने यूजर्स के लिए नया कमाल का फीचर लेकर आ रही है, जिसके जरिए ट्वीट करने वाला यह तय कर पाएगा कि उसके ट्वीट पर कौन रिप्लाइ कर सकेगा। ऐसे ट्वीट्स को बाकी यूजर्स देख सकेंगे और लाइक कर सकेंगे लेकिन उस पर रिप्लाई नहीं कर पाएंगे। इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग जारी है और जल्द ही इसे यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।  

कम्पनी ने अपनी ऑफिशिल पोस्ट में लिखा कि 'यह ऐसे लोगों के साथ बातें करने का नया तरीका है, जिनसे आप जुड़ना चाहते हैं। ट्वीट करते वक्त 'who can reply?' सेक्शन में यूजर्स को ये तीन ऑप्शंस Everyone, People you follow और Only people you mention मिलेंगी। पहली ऑप्शन में सभी रिप्लाई कर पाएंगे वहीं दूसरी ऑप्शन में वही रिप्लाइ कर सकेंगे जिन्हें आप फॉलो करते हैं। इसके अलावा तीसरी ऑर्शन में वही रिप्लाइ कर पाएंगे, जिन्हें आपके ट्वीट में मेंशन किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static