कमाल कर देगा Twitter का नया फीचर, अपने आप ट्रांसलेट हो जाएंगी सभी पोस्ट्स

8/12/2020 6:00:27 PM

गैजेट डैस्क:  बहुत जल्द Twitter यूजर्स सभी tweets को अपनी भाषा में ही बढ़ सकेंगे। दरअसल ट्विटर में बहुत जल्द एक नया फीचर शामिल होगा जोकि सभी ट्वीट्स को ऑटोमैटिक ट्रांसलेट कर देगा। इस फीचर की टैस्टिंग सबसे पहले कुछ समूहों के साथ ब्राजील में शुरू की गई है। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इससे यूजर्स अपनी पसंदीदा भाषा में ट्वीट्स को पढ़ पाएंगे।

आपको बता दें कि Twitter पर ट्रांसलेशन का विकल्प पहले से ही दिया गया है लेकिन ये ऑटोमैटिक नहीं है। फिलहाल ये सिर्फ 'Inline' ट्रांसलेशन को ही सपोर्ट करता है। लेकिन इस नए फीचर के आने के बाद में ब्राजील के यूजर्स अंग्रेजी के सभी ट्वीट्स पुर्तगाली भाषा में देख सकेंगे और यह अपने आप ही ट्रांसलेट हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static