Twitter में शामिल होगा काम का फीचर, लेकिन देने पड़ सकते हैं इसे उपयोग करने के लिए पैसे

8/4/2020 7:07:04 PM

गैजेट डैस्क: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर किए गए ट्वीट को एडिट करने के लिए खास फीचर को लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसके साथ एक समस्या है कि इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको पैसे देने होंगे। फिलहाल ट्विटर इस फीचर के लिए सर्वे कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर के इस फीचर का नाम अंडू सेंड (Undo Send) रखा जाएगा और इसके लिए एक खास बटन भी शामिल होगा। इसके बाद यूजर्स को 240 से भी अधिक लंबे ट्वीट और एचडी वीडियो अपलोड करने की भी सुविधा मिलेगी, लेकिन इसके लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं।

30 सेकेंड तक काम करेगा यह बटन

एडिट बटन ट्वीट करने के बाद 30 सेकेंड तक ही काम करेगा। इस दौरान यूजर ट्वीट को डिलीट कर सकेगा और उसमें कुछ भी फेरबदल कर पाएगा। पेड यूजर्स को फॉन्ट, हैशटैग, नए आइकॉन और बैकग्राउंड में थीम कलर जैसे विकल्प अलग से मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static