Twitter ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया यह नया फीचर
12/14/2017 12:16:20 PM

जालंधर- दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर के तहत अापको ट्वीट के इंट्रो में प्लस का आइकन मिलेगा जिसपर क्लिक कर अाप ज्यादा लिख सकेंगे। बता दें कि हाल ही में ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाकर 280 किया था।
इस नए फीचर में ट्वीट वाले बॉक्स में अब एक प्लस (+) का आइकन देखने को मिलेगी, जिसके जरिए यूजर अपनी लंबी बात बिना थ्रेड के कह सकेंगे। वहीं थ्रेड बनाना ट्वीट करने का एक तरीका है, जिसके जरिए हम अपनी लंबी बात को दो या तीन भागों में कह पाते हैं। बता दें कि ट्विटर ने इस फीचर को टेस्टिंग के तौर पर वेब प्लैटफॉर्म पर लांच किया है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी अपने इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए पेश कर सकती है।