ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल ने अपने पद से दिया इस्तीफा

2/8/2021 12:26:10 PM

गैजेट डैस्क: ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर (इंडिया एवं साउथ एशिया) महिमा कौल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महिमा कौल ने कहा है कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे रही हैं, लेकिन हाल ही में सरकार के साथ हुए टकराव को भी महिमा के इस्तीफे से जोड़कर देखा जा रहा है। सरकार ने अभी पिछले सप्ताह ही ट्विटर से नियमों को तोड़ने को लेकर जवाब मांगा था और सप्ताह के अंत तक महिमा ने इस्तीफा दे दिया। ट्विटर इंडिया के मुताबिक परिवार और रिश्तेदारों को समय देने के लिए महिमा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। आपको बता दें कि पिछले पांच साल से महिमा ट्विटर इंडिया के पॉलिसी डायरेक्टर के पद पर थीं। ट्विटर पब्लिक पॉलिसी उपाध्यक्ष मोनिक मेचे ने कहा कि महिमा अभी मार्च तक पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगी।

आखिर क्यों सवालों के घेरे में है महिमा?

भारत सरकार ने पिछले सप्ताह ही ट्विटर को 250 ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था जो प्रधानमंत्री के विरोध में हैशटैग चला रहे थे। ट्विटर द्वारा इन्हें ब्लॉक तो कर दिया गया, लेकिन महज 24 घंटे के अंदर इनमें से कई अकाउंट्स एक्टिव हो गए जिसके बाद ट्विटर पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 (ए) के उल्लंघन का आरोप लगा और सरकार ने नोटिस जारी किया। सरकार ने पिछले सप्ताह बुधवार को ही ट्विटर को नोटिस जारी किया है और रविवार को महिमा ने इस्तीफा भी दे दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static