TVS ने किया NTorq 125 BS6 की कीमत में फिर इजाफ, जानें कितना बढ़ा दाम

8/5/2020 2:15:20 PM

ऑटो डैस्क: टीवीएस मोटर्स ने अपने प्रीमियम स्कूटर NTorq 125 BS6 की कीमत में फिर इजाफा कर दिया है। जून महीने में इस स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी करने के बाद इसके तीनों वेरिएंट्स में एक बार फिर 1000 रुपये का इजाफा कर दिया गया है।  

टीवीएस एनटॉर्क 125 बीएस6 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत पहले 66,885 रुपये (एक्स-शोरूम) थी, वहीं अब इसकी कीमत 67,885 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। बात की जाए इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत की तो इसे पहले 70,885 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत में उपलब्ध किया गया था, लेकिन अब इसकी कीमत 81,885 रुपये हो गई है। वहीं टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन की बात करें तो 1,000 रुयये की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 73,365 रुपये से बढ़कर 74,365 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। टीवीएस एनटार्क 125 बीएस6 की कीमत में वृद्धि करने के अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में और कोई बदलाव नहीं किया है।

नए फीचर्स

टीवीएस एनटॉर्क अपने स्पोर्टी डिजाइन के अलावा आकर्षक फीचर्स के लिए भी काफी मशहूर है। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है जो स्मार्ट कनेक्ट फीचर को सपोर्ट करता है यानी इस स्कूटर को ब्लूटुथ के जरिये स्मार्टफोन के साथ भी कनैक्ट किया जा सकता है। फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में नेविगेशन असिस्ट, लोकेशन असिस्ट, इनकमिंग-मिस्ड कॉल अलर्ट, ऑटो रिप्लाई एसएमएस और राइड स्टेटस जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

टीवीएस एनटॉर्क में 124.79 सीसी का BS6 इंजन लगा है जो लगभग 9.4 बीएचपी की पॉवर व 10.5 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static