TVS मोटर ने जून 2020 तक बढ़ाई अपने वाहनों की फ्री सर्विस और वारंटी
3/29/2020 2:44:03 PM
ऑटो डैस्क: TVS मोटर ने अपने वाहनों पर भारत में मिलने वाली फ्री सर्विस को जून 2020 तक बढ़ने की घोषणा की है। कम्पनी का कहना है कि देश भर में लॉकडाउन के कारण मार्च और अप्रैल में फ्री सर्विस देना मुमकिन नहीं है इसलिए सर्विस वारंटी पीरियड बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा यह भी बताया गया कि टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर जिनकी वारंटी 1 मार्च और 30 अप्रैल के बीच समाप्त हो रही है उनकी वारंटी को 30 जून 2020 तक बढ़ाया जा रहा है।
- कंपनी ने ग्राहकों के लिए 24/7 रोड साइड असिस्टेंस सर्विस भी शुरू की है। TVS मोटर ने कहा कि कंपनी कोरोना पीड़ितों के लिए 10 लाख फेस मास्क बनाएगी। इसके अलावा, कंपनी वेंटिलेटर बनाने के लिए 3D प्रिंटिंग फर्मों का सहयोग कर रही है।