फ्रांस की कंपनी ने पेश की अनोखी डिवाइस, सभी जरूरी उपकरणों को कंट्रोल करने में करेगी मदद

7/19/2020 11:41:28 AM

गैजेट डैस्क: आज के दौर में फोन से लेकर TV तक सब कुछ स्मार्ट हो गया है। इसी बात पर ध्यान देते हुए फ्रांस की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ZOOOK ने एक अनोखी डिवाइस पेश कर दी है। इसका नाम Clicker है जोकि सभी तरह के रिमोट्स की छुट्टी कर देगी। बिना वायर के काम करने वाली इस डिवाइस के जरिए आप टीवी, एसी, सेटटॉप बॉक्स और स्पीकर आदि को कंट्रोल कर सकते हैं। आसान शब्दों में बताएं तो इसकी मदद से आप उन सभी चीजों को कंट्रोल कर पाएंगे जिनमें IR रिमोट का इस्तेमाल होता है।

महज 35 ग्राम वजनी इस डिवाइस में 80 हजार से अधिक डिवाइसेज की सपोर्ट दी गई है। इसके जरिए आप टीवी को म्यूट कर सकते हैं, उसे ऑन/ऑफ कर सकते हैं, वहीं एसी के तापमान को भी कंट्रोल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में वाई-फाई और मोबाइल हॉट्सपॉट की सपोर्ट भी दी गई है। इस डिवाइस की रेंज आठ मीटर है और इसकी कीमत 1,299 रुपये है, हालांकि ऑफर के तहत इसे फिलहाल 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static