Truecaller में शामिल हुअा नया फीचर, पता चल जाएगा कौन देखता है आपकी प्रोफाइल

6/21/2018 2:57:24 PM

जालंधर- विश्व की प्रमुख कॉलर आईडी सर्विस ट्रूकॉलर ने अपनी एप्प में Who Viewed My Profile नामक नया फीचर पेश किया है। इस नए फीचर की मदद से आपको पता चल जाएगा कि किस-किस व्यक्ति ने आपके प्रोफाइल को देखा है। हालांकि ये फीचर केवल ट्रूकॉलर के प्रो सब्सक्राइर्ब्स के लिए ही है। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में वो और भी कई नए खास व सुविधाजनक फीचर्स अपने यूजर्स के लिए जारी करेगी।

 

PunjabKesari

 

मिलेगी नोटिफिकेशन से जानकारी

इस फीचर के तहत जब भी कोई आपका प्रोफाइल नाम, नंबर या अन्य जानकारी देखने के ओपन करेगा तो यूजर को एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा। जिसके बाद यदि यूजर नोटिफिकेशन पर या “Who viewed my profile” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उस व्यक्ति की तस्वीर व प्रोफाइल देख पाएंगे जोकि आपके प्रोफाइल को चैक कर रहा था।

 

PunjabKesari

 

अापको जानकारी के लिए बता दें कि भारत में भी यह एप्प काफी पॉप्यूलर है। लोग इसके जरिए फोन करने वाले यूजर्स को नाम अपने फोन में देख सकते हैं। वहीं इस एप्प का उपयोग कॉल ब्लॉक करने के लिए भी कर सकते हैं। एेसे में देखना होगा कि इस नए फीचर को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static