19.19 लाख की शुरुआती कीमत के साथ Triumph Tiger 1200 भारत में लाॅन्च

5/24/2022 5:06:25 PM

ऑटो डेस्क. Triumph Motorcycles ने भारत में 2022 Triumph Tiger 1200 को लॉन्च कर दिया है। नई टाइगर 1200 को दो वेरिएंट- GT Pro (जीटी प्रो) और Rally Pro (रैली प्रो) में लॉन्च किया गया है। बाइक की शुरुआती कीमत 19.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी बाइक की बुकिंग पहले से ही ले रही है। नई टाइगर 1200 कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप से बुक किया जा सकता है।

PunjabKesari


Tiger 1200 की लॉन्चिंग के साथ ही अब ट्रायम्फ लाइनअप में 9 बाइक्स शामिल हो गई हैं। इनमें टाइगर स्पोर्ट 660, टाइगर 850 स्पोर्ट, टाइगर 900 जीटी, टाइगर 900 रैली, टाइगर 900 रैली प्रो, टाइगर 1200 जीटी प्रो, टाइगर 1200 रैली प्रो, टाइगर 1200 जीटी एक्स्प्लोरर, टाइगर 1200 रैली एक्स्प्लोरर शामिल हैं।

 


 
नया टाइगर 1200 को हल्के एल्यूमीनियम चेसिस पर डिजाइन किया गया है जो 25 Kg हल्का है। बाइक का डिजाइन पुराने मॉडल की तुलना में काफी स्लिम है इसमें शार्प रियर सेक्शन दिया गया है।  

 

 

बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम से लैस है। इसके अलावा इसमें कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल राइड मोड्स, हिल होल्ड असिस्ट, कॉर्नरिंग लाइट्स और कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स दिए गए हैं।

 

 

नया टाइगर 1200 बिल्कुल नए लिक्विड-कूल्ड, 1,160cc इनलाइन-थ्री-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 9000 आरपीएम पर 148 बीएचपी की पॉवर और 7,000 आरपीएम पर 130 एनएम का पीक टॉर्क देता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati

Related News

static