Toyota जल्द लॉन्च करेगी इनोवा क्रिस्टा ईवी, इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया कार का Concept

4/2/2022 4:56:32 PM

ऑटो डेस्क. Toyota कंपनी की कारों की मार्केट में काफी डिमांड है। टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा को लोग काफी पसंद करते हैं। अब टोयोटा ने इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में Innova के Electric Concept का खुलासा किया है। कार की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं। कंपनी बहुत जल्द देश में कार को लॉन्च करेगी। इस नई इनोवा क्रिस्टा में कई तरह के बदलाव किए गए हैं, जो लोगों को आकर्षित करेंगे। 

PunjabKesari


इनोवा क्रिस्टा में किए गए बदलावों में ग्रिल शामिल है, जिसकी जगह बॉडी कलर के पैनल ने ले ली है और ये क्रोम की एक पट्टी के साथ दिखाई दी है। क्रोम की ये पट्टी दोनों हेडलैंप्स को जोड़ती है। कार में नीले रंग के हाइलाइट्स कई जगह पर दिए गए हैं। कार के फेंडर पर ईवी बैज दिए गए हैं और इसके टेलगेट पर इलेक्ट्रिक लिखा गया है। अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन नया दिया गया है। हालांकि कंपनी ने इस सब को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। 


बता दें टोयोटा नई इनोवा पर काम कर रही है और इसे हाईब्रिड इंजन के साथ जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है। इनोवा क्रिस्टा इलेक्ट्रिक 2023 में लॉन्च हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static