टोयोटा ने की बड़ी घोषणा, कंपनी 1 अप्रैल से बढ़ा देगी अपनी सभी कारों की कीमतें
3/30/2021 12:42:59 PM

ऑटो डैस्क: टोयोटा ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि कंपनी अपनी सभी कारों की कीमतें 1 अप्रैल 2021 से बढ़ाने वाली है। टोयोटा का कहना है कि कार में लगने वाले रॉ मटीरियल के महंगे होने के कारण लागत ज्यादा हो गई है जिस वजह से टोयोटा को अपनी कारों के सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। हालांकि नई कीमतें कितनी बढ़ेंगी इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि हाल ही में मारुति सुजुकी, निसान, डैटसन और रेनो ने भी घोषणा कर दी है कि वे अपनी कारों की कीमतों को अगले महीने से बढ़ा देंगी। टोयोटा वर्तमान में इनोवा क्रिस्टा, ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, यारिस और कैमरी जैसी कारों की बिक्री कर रही है।