लैपटॉप बाजार को Toshiba ने कहा अलविदा, अब कंपनी नहीं करेगी इनकी प्रोडक्शन

8/8/2020 5:47:38 PM

गैजेट डैस्क: जापानी कंपनी Toshiba ने लैपटॉप बाजार को अलविदा कर दिया है। अब कंपनी बाजार में अपना कोई भी नया लैपटॉप या नोटबुक लॉन्च नहीं करेगी। आपको बता दें कि Toshiba ने अपना लैपटॉप कारोबार Sharp कंपनी को पूरी तरह से सौंप दिया है।

Toshiba ने साल 1985 में लैपटॉप मार्केट में एंट्री की थी। इस कंपनी ने आईबीएम की थिंकपैड सीरीज़ को टक्कर देने के लिए सैटेलाइट रेंज पेश की थी। अब लेनेवो, एचपी और डेल जैसी कंपनियों की लैपटॉप मार्किट में एंट्री ने Toshiba को मार्केट से बाहर जाने के लिए मजबूर कर दिया था।

जानकारी के लिए बता दें कि Toshiba ने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेंटर स्थापित करने और आर एंड डी सेंटर के पुनर्निर्माण के लिए 321 मिलियन डॉलर्स निवेश करने की घोषणा भी की है। टोक्यो में कंपनी का आर एंड डी सेंटर बनाया गया है जिसे कि वर्ष 2023 से शुरू किया जाएगा और शुरूआती दौर में इसमें करीब 3,000 लोग Ai तकनीक पर काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Related News

static