आज ही के दिन शुरु हुअा था रेडियो का सार्वजनिक प्रसारण

1/13/2018 6:48:04 PM

जालंधर- टैक्नोलजी के इस युग में लगातार कई नए- नए अविष्कार हो रहे है, जिसमें कई एेसे गैजेट्स शामिल हैं जिन्होने हमारी जिन्दगी को बदल कर रख दिया है। इसमे रेडियो का नाम भी अाता है। वहीं अाज ही के दिन 13 जनवरी 1910 को अमरीकी आविष्कारक ली डी फॉरेस्ट ने पहली बार न्यूयॉर्क में रेडियो का सार्वजनिक प्रसारण किया था।

 

इसे न्यूयार्क के मेट्रोपॉलिटन ओपेरा हाउस से पैलियाची और कैवेलेरिया रस्टिकाना के परफॉर्मेंस का लाइव वायरलेस ट्रांसमिशन किया गया था जिसे 20 किलोमीटर दूर एक समुद्री जहाज पर भी सुना गया था। हालांकि, इसका सिग्नल बीच-बीच में रुक रहा था।

 

वहीं अगर देखा जाए तो वर्तमान समय में इंटरनेट के कारण रेडियो का महत्व कुछ हद तक कम हो गया है लेकिन एक समय था जब रेडियो ही संचार का प्रमुख साधन हुअा करता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static