बिना क्वालिटी खराब हुए इस तरह भेजें व्हाट्सएप पिक्चर

7/21/2019 4:13:32 PM

गैजेट डैस्क : अगर आप तस्वीरों को सैंड करने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। व्हाट्सएप के जरिए तस्वीरें भेजने पर अक्सर यूजर पिक्चर क्वालिटी खराब होने की शिकायत करते हैं यानी सैंडर द्वारा भेजी गई ऑरिजनल इमेज रिसीवर को नहीं मिलती है।

  • यूजर्स की इसी समस्या पर ध्यान देते हुए आज हम आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आएं हैं जो व्हाट्सएप से फुल साइज़ ऑरिजनल इमेज शेयर करने में आपकी काफी मदद करेंगे। 

फर्स्ट मैथड- डॉक्यूमेंट में करें फुल साइज़ इमेज सैंड

स्टैप 1 - सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें और जिन्हें आप फुल साइज़ तस्वीर सैंड करना चाहते हैं उस ग्रुप या चैट में जाएं।

स्टैप 2 - पेपर पिन आईकन पर क्लिक करने के बाद डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें।

स्टैप 3 - ब्राउज़ करें और तस्वीर को सिलैक्ट करें, उसके बाद सैंड बटन पर क्लिक कर दें। ऐसा करने पर फुल साइज़ में फुल रेसोलुशन के साथ ओरिजिनल इमेज सेंड हो जाएगी। 

PunjabKesari

सेकेंड मैथड -  फुल प्राइवेसी में इस तरह भेजे इमेज

स्टैप 1-  फाइल मैनेजर / एक्सपलोरर से फाइल को ओपन कर उसे सिलैक्ट करें

स्टैप 2 - तस्वीर को रीनेम करें और उसकी एक्सटैंशन को image से image.doc रखें। जिसके बाद रिसीवर की प्रोफाइल में जाएं और अटैचमेंट में इस फाइल को सैंड कर दें। 

स्टैप 3 -  रिसीवर को कहें कि इस फाइल को दोबारा से .jpg एस्टनैंशन में सेव करके इमेज देखें।

PunjabKesari

थर्ड मैथड - ज़िप फाइल बना कर शेयर करें फोटोज़

स्टैप 1 - ज्यादा तस्वीरें होने पर फाइल मैनेजर या किसी थर्ड पार्टी कम्प्रैशन टूल के जरिए सभी तस्वीरों की ज़िप फाइल बनाएं।

स्टैप 2 - फाइल मैनेजर से ही इस ज़िंप फाइल को व्हाट्सएप पर शेयर करें या फिर व्हाट्सएप में जा कर कन्टैक्ट नम्बर को ओपन कर अटैचमेंट लगा कर इसे सैंड करें।

स्टैप 3 - रसीवर को इस फोलडर को सॉफ्टवेयर के जरिए अनज़िप करने को कहें जिसके बाद रिसीवर तस्वीरों को देख पाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static