अगर बारिश में भीग गया है आपका स्मार्टफोन तो फॉलो करें ये आसान टिप्स

8/28/2020 12:46:40 PM

गैजेट डैस्क: आजकल बारिश का मौसम है, ऐसे में अगर आप घर से बाहर जाते हैं और इसी दौरान बारिश हो जाती है तो आपका स्मार्टफोन भीग सकता है, ऐसे समय में पैनिक होने की जरूरत नहीं हैं। बाजार में उपलब्ध बहुत से स्मार्टफोन्स आईपी64 या आईपी65 रेटेड होते हैं जिन पर हल्की-फुल्की बौछारों से खराबी आने के चांस कम होते हैं। लेकिन फिर भी बारिश में स्मार्टफोन के भीग जाने पर ​आप कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करके उसे खराब होने से बचा सकते हैं।

1. फोन के बारिश में भीग जाने पर आप सबसे पहले उसे ऑफ कर दें।

2. अपने फोन को सूखे कपड़े से अच्छी तरह साफ करें जिसके बाद इसे थोड़ी देर के लिए पंखे के नीचे रख दें।

3.ध्यान में रखें कि फोन को जल्दी सुखाने के लिए कभी भी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि हेयर ड्रायर फोन के कंपोनेंट्स भी खराब कर देगा।

4.जब फोन सूख जाए तो इसे आप चावल के डिब्बे में 24 घंटे के लिए रख दें, चावल फोन की नमी को सोख लेंगे। लेकिन इस दौरान हमेशा ध्यान रखें कि हेडफोन जैक में चावल ना जाएं।

5. काफी हद तक उम्मीद है कि इन टिप्स को फॉलो करने पर आपका फोन दोबारा से ठीक काम करना शुरू कर देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static