टेलीमेडिसिन जैसे अनोखे फीचर के साथ टाइमेक्स लाई नई स्मार्टवॉच
4/14/2021 4:07:35 PM

गैजेट डैस्क: अमेरिकी घड़ी निर्माता कंपनी टाइमेक्स (Timex) ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इसे खास टेलीमेडिसिन फीचर के साथ लाया गया है जो एक क्लिक पर यूजर को डॉक्टर से बात करने में मदद करता है, लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको Timex Fit एप्प को फोन में इंस्टाल करना होगा। इसके अलावा इस वॉच में टेंपरेचर सेंसर और SpO2 मॉनिटर जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलती हैं। Timex Fit के सिलिकॉन बैंड मॉडल की कीमत 6,995 रुपए रखी गई है, वहीं इसके मेटल बैंड मॉडल को 7,495 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री रिटेल स्टोर और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए शुरू हो रही है। ग्राहक Timex Fit स्मार्टवॉच को दो कलर ऑप्शन्स (ब्लैक मेश और रोज गोल्ड मेश) में खरीद सकेंगे।
Timex Fit की स्पेसिफिकेशन्स
- टाइमेक्स फिट स्मार्टवॉच में 35mm का प्लास्टिक केस दिया गया है जिसमें आपको एक फुल कलर डिस्प्ले मिलती है। इसमें 10 वॉच फेसिस भी दिए गए हैं।
- खास बात यह है कि यूजर किसी तस्वीर का इस्तेमाल भी वॉच फेस के तौर पर कर सकते हैं।
- इसमें 10 स्पोर्टस मोड्स मिलते हैं जिनमें साइकलिंग, टेनिस, बास्केटबॉल और फुटबॉल आदि मौजूद हैं।
- कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टवॉच 6 दिनों का बैटरी बैकअप देती है।
- इसमें आप 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें स्लीप मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।