TikTok बैन का असर, हर घंटे Chingari एप्प के हो रहे 1 लाख डाउनलोड्स

6/30/2020 3:28:53 PM

गैजेट डैस्क: टिकटॉक (TikTok) समेत 59 चीनी एप्स (chinese app) को बैन करने का फैसला भारत सरकार ने यूजर्स के डाटा की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया है। सरकार ने इसे देश की सुरक्षा और एकता को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम बताया है। भारत सरकार द्वारा टिकटॉक पर बैन लगाए जाने के बाद चिंगारी एप्प के डाउनलोड्स में बड़ा उछाल देखने को मिला है।

चिंगारी के को-फाउंडर और चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर सुमित घोष ने ट्वीट के जरिए कहा है कि चिंगारी एप्प को हर एक घंटे में एक लाख बार डाउनलोड किया जा रहा है। एप्प के व्यूज़ 30 मिनट में 10 लाख तक बढ़ रहे हैं। इससे चिंगारी एप्प का सर्वर एक बार डाउन हो चुका है, जिसके बाद एप्प के को-फाउंडर ने ट्विटर पर लोगों से धैर्य रखने की अपील की है।

 

Chingari एप्प की सबसे बड़ी खासियत है कि यूजर्स इसमें व्हाट्सएप्प स्टेटस, वीडियो, ऑडियो, GIF स्टिकर्स और फोटोज़ आदि को अपलोड कर सकते हैं। यह एप्प अंग्रेजी के अलावा 9 और भाषाओं जैसेकि हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी मलयालम, तमिल और तेलगू भाषा को सपोर्ट कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static