प्ले स्टोर पर गिर गई है TikTok एप्प की रेटिंग, जानें अब क्या होगा

5/23/2020 11:50:42 AM

गैजेट डैस्क: शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्प TikTok की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार से घटकर 2 स्टार से भी नीचे आ गई है। ढेरों यूजर्स इस एप्प को 1 स्टार रेटिंग दे रहे हैं वहीं इसे भारत में बैन तक करने की मांग हो रही है। आज हम आपको बताएंगे कि प्ले स्टोर पर एप्प की रेटिंग गिरने से क्या प्रभाव पड़ता है।

सर्च रिजल्ट में नहीं आती एप्प

प्ले स्टोर पर एप्प की रेटिंग कम होने से एप्प सर्च रिजल्ट में आना कम हो जाती है। इसे टेक्निकल भाषा में ऑर्गैनिक रैंकिंग गिर जाना कहते हैं। आसान शब्दों में कहें तो प्ले स्टोर पर सर्च करने पर आपको सबसे उपर वहीं एप्प दिखती है जिसकी रैंकिंग अच्छी हो।

डाउनलोडिंग पर पड़ता है असर

नया यूजर जब प्ले स्टोर पर एप्प डाउनलोड करने आता है तो वह सबसे पहले एप्प की रेंकिंग देखता है। अगर एप्प की रेंकिंग कम होगी तो जाहिर सी बात है कि यूजर इसे डाउनलोड करने के बारे में नहीं सोचेगा।

कम रेटिंग वाली एप्स Featured कैटेगरी से बाहर हो जाती हैं

इसके अलावा 4 स्टार या उससे ज्यादा रेटिंग्स वाली एप्स को ही प्ले स्टोर के होमपेज पर Featured Apps में दिखाता जाता है। रेटिंग गिर जाने पर एप्प को इस कैटेगरी से बाहर कर दिया जाता है जिससे डाउनलोडिंग पर बुरा असर पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static