भारत में लॉन्च हुई Tiger Sport 660, शानदार लुक के साथ मिलेंगे जानदार फीचर्स

3/29/2022 3:44:27 PM

ऑटो डेस्क. ब्रिटिश प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता ट्रायम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles) ने मंगलवार को भारत में एक बिल्कुल नया टाइगर स्पोर्ट 660 (Tiger Sport 660) लॉन्च कर दिया है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 8,95,000 रुपये रखी गई है। तो आईए इस कड़ी में जानते है न्यू लॉन्च हुई इस बाइक की खासियतें...

 

PunjabKesari

 

टाइगर स्पोर्ट एक एडवेंचर स्पोर्ट्स टूरर मोटरसाइकिल है, इसे लंबी दूरी तय करने के लिहाज से पहले वाले मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं। टाइगर स्पोर्ट 660 राइड-बाय-वायर तकनीक और दो राइडिंग मोड-रेन एंड रोड के साथ आती है। बाइक को माई ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है।


बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट्स, ब्लूटूथ-रेडी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दो राइडिंग मोड्स - रोड एंड रेन, एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस शामिल हैं।


ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया के बिजनेस हेड शोएब फारूक ने कहा, "हैंडलिंग, टेक्नोलॉजी और लंबी दूरी की राइडिंग कम्फर्ट, जो इसे युवा शहरी टूर के लिए एकदम सही मोटरसाइकिल बनाती है।"

टाइगर स्पोर्ट 660 तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह कलर कोरोसी रेड/ग्रेफाइट, ल्यूसर्न ब्लू/सैफायर ब्लैक और ग्रेफाइट/सैफायर ब्लैक हैं।

 

Tiger Sport 660 के इंजन की बात करें तो 660 CC का इंजन मिलेगा। ये इंजन 10,250 rpm पर 81 PS / 80 bhp (59.6 kW) की पावर और 6,250 rpm पर 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

 

कंपनी का लक्ष्य अप्रैल के अंत तक टाइगर स्पोर्ट 660 की डिलीवरी शुरू करना है। कुछ हफ्ते पहले कंपनी ने 50,000 रुपये की टोकन राशि पर नए मॉडल के लिए बुकिंग शुरू की थी। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 4.5 litres में 100 km का माइलेज देगी।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati

Recommended News

Related News

static