Rockstar Games ने की बड़ी घोषणा, मॉडर्न प्लेटफार्म के लिए फिर से रीलीज़ होंगी ये तीन गेम्स

10/10/2021 12:41:48 PM

गैजेट डेस्क: अपनी गेम्स को लेकर पूरी दुनिया में नाम बनाने वाली कंपनी Rockstar Games ने बड़ी घोषणा की है। गेम डिवेल्पर का कहना है कि वह तीन Grand Theft Auto games को दोबारा से री-रिलीज़ करेगी। इन गेम्स में Grand Theft Auto III, GTA: Vice City और GTA: San Andreas शामिल हैं।

इन गेम्स को अपग्रेडेड विजुअल्स और मॉड्रन गेम प्ले एनहैंसमेंट्स के साथ लाया जाएगा। अब गेम खेलते समय आपको बिलकुल असल के जैसा ही फील होगा। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी Grand Theft Auto: The Trilogy — The Definitive Edition पेश करेगी जिसमें ये तीनों गेम्स दी गई होंगी। इसे निन्टेंडो स्विच, प्ले स्टेशन 4, प्ले स्टेशन 5, एक्सबोक्स वन, एक्सबोक्स सीरीज X/S के लिए लॉन्च किया जाएगा।

इन्हें अगले हफ्ते से गेमिंग स्टोर्स पर उपलब्ध किया जाना तय किया गया है। कुछ देर बाद इस गेम को PC यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा। माना जा रहा है कि iOS और एंड्रॉयड प्लेटफोर्म पर भी ये गेम्स वर्ष 2022 से लाई जाएंगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static