THOMSON ने भारत में लॉन्च की अपनी एंड्रॉयड TVs की नई रेंज, कीमत 10,999 रुपये से शुरू

7/30/2020 7:58:47 PM

गैजेट डैस्क: THOMSON ने भारतीय बाजार में अपने नए एंड्रॉयड TVs लॉन्च कर दिए हैं जिनकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। इनमें 32 इंच से लेकर 55 इंच के टीवी शामिल किए गए हैं। इनके साथ ही कंपनी ने OATH लाइनअप में 75 इंच का बड़ा टीवी भी लॉन्च किया है।

THOMSON PATH 9A AND 9R TV की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो THOMSON 9A सीरीज़ के 32 इंच HD Path TV की कीमत 10,999 रुपये है। 32 इंच HD बेज़ल-लेस  की कीमत11,499 रुपये, 40 इंच फुल HD और 43 इंच FHD टीवी की कीमत16,499 रुपये व 19,999 रुपये रखी गई है।

वहीं बात करें 9R सीरीज़ की तो इसमें 43 इंच 4K Path TV की कीमत 21,999 रुपये, 50 इंच 4K Path TV की कीमत 25,999 रुपये और 55 इंच 4K Path TV की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। थॉमसन 9A और 9R सीरीज़ फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

THOMSON PATH 9A और 9R TV के फीचर्स

  1. थॉमसन की 9A और 9R सीरीज़ एंड्रॉयड 9 OS पर काम करती है। यानी यूजर्स को प्ले स्टोर का ऐक्सिस इनमें मिलेगा।
  2. टीवी में क्रोमकास्ट बिल्ट-इन है और स्ट्रीमिंग सर्विसेज का मजा आप ले सकते हैं।
  3. टीवी में बेहतर वाइड व्यूइंग ऐंगल के लिए एक IPS पैनल दिया गया है।
  4. 4K रेजॉलूशन वाला 9R टीवी HDR की सपॉर्ट के साथ आता है।
  5. इनमें क्वाड-कोर 1 गीगाहर्ट्ज़ सीपीयू और ग्राफिक्स के लिए माली क्वाड-कोर जीपीयू दिया गया है।

THOMSON OATH PRO TV की कीमत और उपलब्धता

50 और 75 इंच थॉमसन OATH टीवी की कीमत क्रमशः 28,999 रुपये और 99,999 रुपये रखी गई है। इनकी बिक्री 6 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

THOMSON OATH PRO TV के फीचर्स

  1. इन TVs में 4K कंटेंट की सपॉर्ट दी गई है। इसके अलावा HDR के साथ डॉल्बी विज़न सपॉर्ट भी इनमें मिलेगी।
  2. इन TVs में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई ओनली की सपॉर्ट भी मौजूद है।
  3. वायर्ड कनेक्शन के लिए इन TVs में ईथरनेट पोर्ट मिलता है।  
  4. इन TVs में स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। टीवी में 8 जीबी की स्टोरेज मिलती है।
  5. इन तीनों स्क्रीन साइज़ के टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-450 जीपीयू दिया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static