Thomson ने भारत में लॉन्च की तीन किफायती फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन्स

9/1/2020 2:27:43 PM

गैजेट डैस्क: थॉमसन ने भारत में अपनी तीन नई किफायती वॉशिंग मशीन्स लॉन्च कर दी हैं। इनमें 6.5 किलोग्राम, 7.5 किलोग्राम और 10.5 किलोग्राम मॉडल्स शामिल हैं। इनकी बिक्री एक सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू कर दी गई है।

कीमतें

  • 6.5 किलोग्राम टॉप लोडिंग फुली ऑटोमेटिक (9G PRO Series) की कीमत 11,499 रुपये है।
  • वहीं 7.5 किलोग्राम टॉप लोडिंग फुली ऑटोमेटिक (9G PRO Series) की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
  • इनके अलावा 10.5 किलोग्राम वाली टॉप लोडिंग फुली ऑटोमेटिक (Q10 Ultra Series) की कीमत  22,999 रुपये बताई गई है।

PunjabKesari

फीचर्स

  1. कंपनी ने बताया है कि इन तीनों वॉशिंग मशीन्स को लंबे समय तक चलाने के लिए रस्ट फ्री बनाया गया है।
  2. सभी वॉशिंग मशीन्स में स्टेनलेस स्टील का ड्रम दिया गया है जो वॉशिंग मशीन्स को चलाते समय किसी भी तरह की वाइब्रेशन्स नहीं होने देगा।
  3. इन वॉशिंग मशीन्स में चाइल्ड लॉक मोड भी मौजूद है।
  4. इसके अलावा इनमें एयर ड्राई फीचर भी दिया गया है। 
  5. तीनों वॉशिंग मशीन्स पर 5-STAR की रेटिंग और दो साल की वारंटी मिलेगी वहीं मोटर पर 5 साल की वारेंटी दी जा रही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static